मंगलवार, 27 जुलाई 2010

प्रेमचंद जयंती समारोह-2010

हिंदी साहित्‍य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की 130 वीं जयंती के अवसर पर जयपुर में दो दिवसीय प्रेमचंद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राजस्‍थान प्रगतिशील लेखक संघ और जवाहर कला केंद्र के संयुक्‍त तत्‍वावधान में होने वाले इस समारोह में शनिवार 31 जुलाई, 2010 को 'कथा दर्शन' में सायं 6.30 बजे दूरदर्शन द्वारा गुलजार के निर्देशन में प्रेमचंद की कहानियों पर बनी टेलीफिल्‍मों का प्रदर्शन होगा। रविवार 01 अगस्‍त, 2010 को 'कथा सरिता' में राजस्‍थान के दस युवा कथाकारों का दो सत्रों में कहानी पाठ होगा। सुबह 10.30 बजे प्रथम सत्र की शुरुआत वरिष्‍ठ रंगकर्मी एस.एन. पुरोहित द्वारा प्रेमचंद की कहानी 'पूस की रात' के वाचन से होगी। वरिष्‍ठ कथाकार जितेंद्र भाटिया की अध्‍यक्षता में इस सत्र में मनीषा कुलश्रेष्‍ठ, अरुण कुमार असफल, रामकुमार सिंह, राजपाल सिंह शेखावत और आदिल रजा मंसूरी का कहानी पाठ होगा। दोपहर 2.30 बजे दूसरे सत्र में वरिष्‍ठ साहित्‍यकार नंद भारद्वाज की अध्‍यक्षता में चरण सिंह पथिक, गौरव सोलंकी, दुष्‍यंत, दिनेश चारण और लक्ष्‍मी शर्मा का कहानी पाठ होगा। जयपुर की सुपरिचित संस्‍कृतिकर्मी सीमा विजय द्वारा प्रेमचंद की कहानी 'बूढ़ी काकी' के वाचन से समारोह का समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें