शुक्रवार ,१२जून को राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी में राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ एवं राजस्थान जन नाट्य संघ की ओर से रंगकर्मी हबीब तनवीर को स्मरण किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी रणवीर सिंह ने हबीब तनवीर के साथ व्यतीत की किये गए पलों का स्मरण करते हुए उन्हें आधुनिक थियेटर का महान व्यक्तिव बताया । नाट्य निर्देशेक सरताज नारायण माथुर एवं कवि नाटक लेखक नन्द किशोर आचार्य ने हबीब तनवीर के नाट्य कर्म को रेखांकित किया । गोविन्द माथुर, राजा राम भादू एवं किरण राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए । प्रलेस के महासचिव प्रेम चंद गाँधी ने सञ्चालन किया। अंत में दो मिनट का मौन रख कर, हबीब साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.
सोमवार, 22 जून 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हबीब साहब को हमारी भी श्रद्धांजली!!!
जवाब देंहटाएंहमारी भी श्रद्धांजलि!
जवाब देंहटाएं