शनिवार, 8 मई 2010

कविताएँ : महेंद्रभटनागर

मज़दूरों का गीत

[महेंद्रभटनागर]

मिल कर क़दम बढ़ाएँ हम
जय, फिर होगी वाम की !
.

शोषित जनता जागी है
पीड़ित जनता बाग़ी है
आएँ, सड़कों पर आएँ,
क्या अब चिंता धाम की !
.

ना यह अवसर छोड़ेंगे
काल-चक्र को मोडेंगे
शक्लें बदलेंगे, साथी
मूक सुबह की, शाम की !
.

नारा अब यह घर-घर है
हर इंसान बराबर है
रोटी जन-जन खाएगा
अपने-अपने काम की !
.

झेलें गोली सीने से
लथपथ ख़ून-पसीने से
इज़्ज़त कभी घटेगी ना
‘मेहनतकश’ के नाम की !
.
� �
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
Phone : 0751-4092908


1 टिप्पणी: