शुक्रवार, 20 मार्च 2009

मखदूम मोहिउद्दीन की तस्वीरें

दोस्तों,
पिछले दिनों हमने जयपुर में जब प्रगतिशील लेखक संघ की और से मखदूम जन्मशती कार्यक्रम आयोजित किया तो मीडिया के कई दोस्तों ने नेट पर मखदूम साहब की तस्वीरें तलाशीं, तो उन्हें निराशा हुई। हमने भी सोचा किइस बारे में कुछ किया जाना चाहिए, सो मखदूम साहब के सुपुत्र नुसरत से गुजारिश कीउन्होंने जो तस्वीरें हमें उपलब्ध कराईं, उन में से कुछ तस्वीरें यहाँ पोस्ट कर रहें हैं। अगली बार कुछ और तस्वीरें दोस्तों के लिए उपलब्ध करायेंगे।
अपने ही ख्यालों में गम हैं मखदूम साहब।
एक अन्तरंग दोस्त से बतियाते हुए मखदूम। दोस्तों की एक महफ़िल में मखदूम।
एक खूबसूरत दोस्त के साथ मखदूम।
शायर दोस्तों के बीच मखदूम।
आंध्र विधानसभा के अपने सदस्य मित्रों के बीच मखदूम मोहिउद्दीन।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए मखदूम।
मखदूम के साथ उनकी परम मित्र, कवयित्री और आंध्र विधानसभा की सदस्य इंदिरा राजगीर बातचीत में मशगूल हैं।
महानचित्रकार मकबूल फ़िदा हुसैन की कूंची से बना एक रेखाचित्र, इस पर उर्दू में मखदूम की शायरी भी अंकित है।
इस चित्र में मखदूम के साथ उनके अजीज दोस्त राज बहादुर गौड़ और अन्यमित्र बैठे हैं। मखदूम साहब की कुछ और तस्वीरें अगली पोस्ट में देखियेगा।

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया। हो सके तो उनके साथ के लोगों के नामभी दीजिएगा. और हुसैन की पेंटिंग में मख्दूम का कौन सा शेर है, ये भी बताइगा

    जवाब देंहटाएं
  2. संग्रहनीय चित्र ... अच्‍दे हैं सारे।

    जवाब देंहटाएं
  3. पानी में लगी आग परीशान है मछली
    कुछ शोला बदन उतरे हैं पानी में नहाने।

    जवाब देंहटाएं