शनिवार, 19 नवंबर 2011

भुवनेश्‍वर की अंग्रेजी कविता 'शुक्राणु का रोमांस'

कवि, एकांकीकार, कथाकार और अपने समय की विराट प्रतिभा भुवनेश्‍वर ने हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी कुछ कविताएं लिखी थीं। 5 अगस्‍त, 1936 को लिखी गई कविता Romance of Spermetozoa अर्थात 'शुक्राणु का रोमांस' अपनी तरह की अनुपम कविता है। करीब 75 साल पहले लिखी गई इस कविता में कितनी गहरी वैज्ञानिक चेतना है, यह इसे पढ़कर महसूस किया जा सकता है। इस कविता का पहला अनुवाद भुवनेश्‍वर के मित्र और कवि-कथाकार रमेश बख्‍शी ने किया था। अपने समय की भाषिक जरूरत के मुताबिक मैंने इसका फिर से अनुवाद किया है।


ठीक दुर्गद्वार पर ही
लड़े योद्धा
ठीक दुर्गद्वार पर ही
जिसे कहते हैं अंडाणु
उसकी हुई अंतहीन लड़ाई
शुक्राणुओं के साथ

बेखबर, प्रेमांध, घायल, परेशान और थकान से चूर
एक पुरुष और एक स्‍त्री के बाजू
जकड़ गए वहशत में
पसीने में लथपथ, डूबते-उतराते एक दूसरे में
मरने की हद तक समाहित होते हुए
और ठीक दरवाजे पर
चल रहा था एक युद्ध
जहां मौत-सी खामोशी थी
और खामोश थी मौत

तभी निकल कर आया विजेता
उस दिन का शूरवीर सूरमा
दाखिल हुआ उस दुर्ग में वह
जिसे कहते हैं डिंब

उसने उस स्‍त्री का आंखों में आंखें डालकर देखा
स्‍त्री जिसे उसने प्रेम किया
स्‍त्री जिसे उसने जीता
और फिर स्‍त्री-पुरुष दोनों
धीरे-धीरे शांत होते चले गए

और फिर कुदरत की वह प्रयोगशाला झनझना उठी
और कांपती चली गई
और समय का पहिया भी
घड़घड़ाहट के साथ घूमता चला गया

हे निढ़ाल आदमी
निराशा के शिकार मनुष्‍य
हिम्‍मत और हौंसले के अपने हाथ खोलो
उस विजेता शूरवीर सूरमा के लिए
जो गौरवान्वित है कामदेव-सा
और अब भी है तुम्‍हारे ही पक्ष में

वही शूरवीर योद्धा लड़ा था
वही सूरमा विजयी हुआ था
वही विजेता
हमारा जन्‍मदाता है।

6 टिप्‍पणियां:

  1. अर्थगर्भी व्यंजना से समृद्ध कविता। अनुवाद प्रांजल है। प्रबुद्ध साहित्यकार श्री॰ प्रेमचंद गांधी जी ने जो जानकारी दी; वह स्तुत्य है।
    *महेंद्रभटनागर

    जवाब देंहटाएं
  2. अनुवाद अच्छा है. कविता पहले से पढ़ी हुई थी. नए रूप में अच्छी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेम चाँद जी आपने श्रम पूर्वक अनुबाद किया है /जादा बोध गम्य है /

    जवाब देंहटाएं
  4. bhuvaneshwar ki yah kavita apane tarah ki anokhi aur adbhut hai . uupar se yah madhur laybaddh anuvaad .. bahut bahut badhaayi. aur shubhkaamnayen

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई इतना ज्ञान लेना तो सही है पर आज कल ज्ञान तो नेता लोग से लेना चाहिए कि सोनिया तक कैसे पहुँच गये और कैसे तैयारी चल रही है देश को बेचने कि कामयाब तो नहीं होगा लेकिन फिर भी ले लेना कभी काम मे आए बाबा अना कि तो बोलती बद हो गई अब श्री श्री भी मौके का फायदा उठाने को मेदान मे आ गये है चलो कम से कम मीडिया वाले तो मजा लेगे

    जवाब देंहटाएं