सोमवार, 27 दिसंबर 2010

प्रगतिशील लेखक संघ की घाटशिला (झारखण्ड) इकाई की पहली बैठक


२६ दिसम्बर, घाटशिला. आज स्वर्णरेखा के पश्चिमी किनारे पर प्रगतिशील लेखक संघ की घाटशिला (झारखण्ड) इकाई की नीव डालते हुए एक सामान्य पहली बैठक की गई. इसमें स्थानीय संयोजक युवा कथाकार शेखर मल्लिक के अलावा जमशेदपुर प्रलेसं और इप्टा से जुड़े कॉमरेड शशि कुमार, जमशेदपुर से ही "पँख" पत्रिका के युवा संपादक अजय 'महताब' और निरंजन मंडल उपस्थित थे. बैठक में कॉमरेड शशि जी ने घाटशिला में संगठन के निर्माण और विकास की बाबत निर्देशात्मक चर्चा की और इसे एक धीमी प्रक्रिया बताते हुए और साथियों को साथ लाने पर बातचीत की. कहा कि, यह एक नौजवान सभा है, नौजवानों को जुटाना है. काव्य पाठ, कहानी पाठ आदि करें पहले. संवाद हो. जमशेदपुर से लोग आयें और कोई विषय रख दिए. इस पर बोला जायेगा. अब निठल्ला साहित्य कोई नहीं सुनना चाहता. विषय साहित्य के साथ सामाजिक सरोकार वाले हों. समाज को साहित्य से जोड़कर विषय लगाना. कहा कि जिनका थोड़ा भी साहित्यिक टेस्ट हो, उसे बढ़ाया जाय. जातीय और साम्प्रदायिक घृणा फ़ैलाने वालों से बचने की सलाह दी.  

1 टिप्पणी: