मंगलवार, 24 मार्च 2009

मखदूम की कुछ और तस्वीरें

पिछली पोस्ट में किए गए वादे के मुताबिक इस बार हम मखदूम मोहिउद्दीन साहेब की कुछ और तस्वीरें यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं। यहाँ मखदूम की तीन फोटो हैं और मकबूल फ़िदा हुसैन द्वारा बनाई गई तीन नायब पेंटिंग्स भी। आशा है आपको यह पसंद आएँगी।





मकबूल फ़िदा हुसैन ने मखदूम की शख्सियत और शायरी से प्रभावित होकर कुछ पेंटिंग और स्केच बनाए थे, यहाँ पेश हैं तीन तस्वीरें।















एक कलाकार की नज़र में मखदूम।







अगर आप मखदूम मोहिउद्दीन की ज़िन्दगी और शायरी के बारे में और जानना चाहते हैं तो वाणी प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित 'सरमाया' पढ़ें, जिसे नुसरत मोहिउद्दीन और स्वाधीन ने संपादित किया है। यह हिन्दी में एक प्रकार से 'मखदूम समग्र' है।

1 टिप्पणी:

  1. एक अनुपम पोस्ट.इसे सुबह ही देख लिया था किन्तु समयाभाव के कारण टिप्पणी न कर सका था.
    अनुपन
    और ..और ..

    जवाब देंहटाएं